Share this
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारे संविधान ने भारत को राज्यों का संघ कहा है। अतः इसमें राज्य की अपनी भूमिका तथा अधिकार निहित हैं। हमने आजादी की गौरवशाली 75वीं सालगिरह मना ली है। इस परिपक्वता के साथ अब सर्वोच्च नीति नियामक स्तरों पर भी यह सोच बननी चाहिए कि राज्यों पर पूर्ण विश्वास किया जाए तथा राज्यों की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विकास के समुचित अधिकार राज्य सरकारों को दिए जाएं।
1. रायपुर एयरपोर्ट बनेगा कार्गो हब
2. कोदो,कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित करेगी केंद्र सरकार
3. छत्तीसगढ़ सरकार के आग्रह पर निर्णय
4. गोधन न्याय योजना अंतर्गत निर्मित वर्मी कंपोस्ट खाद को रासायनिक खाद की तर्ज पर न्यूट्रीशन बेस्ड सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाए
5. मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छाया रहा छत्तीसगढ़
6. 19 एजेंडा में 08 एजेंडा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुझाए गए