राहुल गांधी का तीखा हमला, ‘मोदी सरकार = अडानी प्राइवेट लिमिटेड’, ट्रंप की डिक्टेशन पर चल रही विदेश नीति- NV News

Share this

N.V.News नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना सरकार की विदेश नीति और अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह अमेरिका और कॉर्पोरेट घरानों के दबाव में काम कर रही है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार(Modi Government) की तुलना एक निजी कंपनी से करते हुए कहा, “यह सरकार अब ‘मोदी सरकार’ नहीं, बल्कि ‘अडानी प्राइवेट लिमिटेड’ ( Adani Private Limited) बन चुकी है। मोदी सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के फायदे के लिए काम कर रहे हैं, 140 करोड़ भारतीयों के लिए नहीं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को “Dead Economy” बना दिया है। महंगाई, बेरोज़गारी और निवेश में गिरावट जैसे गंभीर मुद्दों की तरफ से ध्यान हटाकर सरकार प्रचार और छवि निर्माण में लगी हुई है।

अमेरिका(America) के साथ व्यापारिक असंतुलन और टैरिफ बढ़ाए जाने पर राहुल गांधी ने पूछा, “जब ट्रंप भारत पर 25% टैक्स और एक्स्ट्रा ड्यूटी लगा रहे हैं, तब मोदी सरकार चुप क्यों है? मोदी ट्रंप का नाम तक नहीं लेते। क्या देश की विदेश नीति व्हाइट हाउस से तय होती है?”

राहुल गांधी ने साथ ही यह भी कहा कि मोदी सरकार चीन की घुसपैठ पर भी चुप है, और इस मुद्दे पर राष्ट्र को गुमराह कर रही है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “140 करोड़ लोगों का भारत 2-3 दोस्तों की जागीर नहीं है। यह लोकतंत्र है, किसी कॉर्पोरेट घराने की शाखा नहीं। देश को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है जो भारत के हर नागरिक के लिए काम करे, ना कि सिर्फ अपने अरबपति दोस्तों के लिए।”

राहुल गांधी का यह बयान मोदी सरकार की विदेश नीति(Foreign Policy), अर्थव्यवस्था (Economy), और कॉर्पोरेट संबंधों को लेकर नए राजनीतिक बहस की शुरुआत कर सकता है।

Share this