Share this
N.V.News तमिलनाडु: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली है. 3500 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. पांच महीने की इस पदयात्रा का राहुल गांधी खुद तमिलनाडु से बुधवार को आगाज करेंगे. यात्रा दो चरणों में होगी. इसमें राज्य के 100-100 लोग शामिल होंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह सात बजे करीब तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर शहर पहुंचेंगे. यहां कांचीपुरम में वह अपने पिता राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर जाएंगे. यहीं राजीव की हत्या हुई थी. यहां राहुल उन लोगों के परिवार से भी मिलेंगे जिन्होंने राजीव के साथ उस बम ब्लास्ट में जान गंवाई थी. इसके बाद राहुल चेन्नई लौट जाएंगे.
भारत जोड़ो यात्रा को और मजबूती देने के लिए राहुल गांधी ने सामाजिक संगठनों को अपने साथ जोड़ा है. 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन्स ने कांग्रेस की यात्रा को समर्थन दिया है. ऐसे विभिन्न संगठनों से जुड़े योगेंद्र यादव, अरुणा राय, सैयदा हमीद, पीवी राजगोपाल, बेजवाड़ा विल्सन, देवनूरा महादेवा, जीएन देवी ने भी कांग्रेस की यात्रा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है.