Share this
N.V.News नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर से निशाना साधा है और कहा कि ‘धर्म के नाम पर वो जो कर रहे हैं वो एक ठग करता है।’ बता दें कि सामाजिक संगठनों के ‘भारत जोड़ो अभियान’ कार्यक्रम के दौरान एक महिला के जवाब में राहुल गांधी ने ये बातें कहीं। दरअसल उस महिला ने राहुल गांधी से सवाल किया था कि ‘यूपी में जो इस वक्त धर्म की आंधी चल रही है, उसके बारे में आपका का क्या कहना है, कांग्रेस क्या करेगी?’
जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘आपने कहा कि ये धर्म की आंधी है तो मैं आपको बता दूं कि ये धर्म नहीं अधर्म है, मैने इस्लाम पढ़ा है , बाइबल पढ़ा है, यहूदी और बौद्ध धर्म का अध्ययन किया है, मैंने हिंदू धर्म को भी पढ़ा है, कोई भी धर्म नफरत नहीं सिखाता है। इसलिए भाजपा जो कर रही है वो धर्म नहीं अधर्म है, जैसे ही इंसान तप करना बंद कर देता है उसके लिए स्थिति भ्रामक हो जाती है।’
‘वो कोई धार्मिक नेता बल्कि एक ठग हैं’:
उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसके ठीक उल्टे हैं। जिस तरह की भाषा का प्रयोग सीएम योगी आदित्यनाथ करते हैं, उस हिसाब से वो धार्मिक नेता हो ही नहीं सकते हैं। केवल भगवा वस्त्र पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं बन जाता है। योगी जी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते, मुझे खेद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखनाथ मठ का भी अपमान कर रहे हैं, वो कोई धार्मिक नेता नही बल्कि एक ठग हैं।’
‘जय सिया राम’ का जाप करने के लिए कहा:
लगभग 3,500 किमी कन्याकुमारी-कश्मीर पदयात्रा में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, कांग्रेस नेता ने उल्लेख किया है कि ‘जब कुछ लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे, तो हमने उनसे ‘जय सिया राम’ का जाप करने के लिए कहा। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देश को जोड़ने में एक छोटा एवं पहला कदम था, देश हित में आगे और भी प्रयास किए जाएंगे।’