Share this
N.V.News नागालैंड: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नागालैंड पहुंच चुकी है. नागालैंड के कोहिमा में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही, इंडिया अलायंस की सीट शेयरिंग पर भी उन्होंने जानकारी दी।
राहुल गांधी ने सीट शेयरिंग पर कहा:
“हम अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. कुछ जगहों पर स्थिति पेचीदा है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम चीज़ें सुलझा लेंगे. ज़्यादातर जगहें आसान हैं. एक दो जगहों पर ही दिक़्क़त है. इंडिया अलायंस बीजेपी का मज़बूती से मुक़ाबला करेगा।”
जो धर्म के साथ पब्लिक रिश्ता रखता है वो धर्म का फायदा उठाता है: राहुल गांधी
वहीं, राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा में न जाने पर भी खुलकर बात की. प्राण प्रतिष्ठा पर अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा,
“22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम है. मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना. मैं उस राजनीतिक कार्यक्रम मे इंट्रेस्टेड नहीं हूं. मुझे धर्म को शर्ट पर पहनने की ज़रूरत नहीं है. जो धर्म मैं सचमुच मानता है, वो धर्म के साथ पर्सनल रिश्ता रखता है. जो अपनी ज़िंदगी में धर्म के साथ पब्लिक रिश्ता रखता है, वो धर्म का फायदा उठाता है. मैं लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं, उनकी इज्ज़त करता हूं, यही मेरा धर्म है.”
धर्मगुरुओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है. इसीलिए कांग्रेस कार्यक्रम में नहीं जाएगी. हम सभी धर्मों और उनके मानने वालों का सम्मान करते हैं. हिंदू धर्म के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ताओं ने भी इसे राजनीतिक कार्यक्रम बताकर ना जाने की बात कही है।