काॅलेज में दो लड़कियों के बीच झगड़े, बातों से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते लात घुसा में परिवर्तन,वीडियो वायरल,,,NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ बालोद : शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी काॅलेज में दो लड़कियों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. बातों से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते लात घूंसे तक पहुंच गई. कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. हाईवोल्टेज ड्रामा कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और अन्य छात्रों के हस्तक्षेप के बाद बड़ी ही मशक्कत से बंद हुआ.

शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. कॉलेज में जमकर हंगामे के बाल कॉलेज प्रबंधन बीच बचाव में पहुंचा. शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं के हस्तक्षेप के बाद भी लड़कियां एक दूसरे पर हाथ पैर चलाती रहीं. मामला प्राचार्य तक पहुंचा तो दोनों ने माफी मांगी. हालांकि झगड़ा क्यों और कैसे शुरू हुआ, यह पता नहीं चल पाया है.

लड़ाई कर रही लड़कियों मे पहली लड़की का नाम प्रज्ञा पवार और दूसरी का नाम एलिना बताया जा रहा है. हालांकि लड़ाई क्यों हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं लड़ाई के दौरान बीच बचाव करने वाला लड़का बीए फाइनल का छात्र बताया जा रहा है. इस बारे में कालेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन पूरे मामले पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Share this