पुष्पेन्द्र परिहार ने उठाई मांग: टेमरी में जल्द शुरू हो थाना भवन निर्माण कार्य, मंत्री को सौंपा पत्र

Share this

NV News:- मुंगेली से नवागढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम टेमरी में प्रस्तावित एवं चिन्हांकित पुलिस थाना भवन के शीघ्र निर्माण की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं अधिवक्ता पुष्पेन्द्र परिहार ने लोक निर्माण मंत्री अरुण साव को एक पत्र सौंपते हुए जनहित में थाना भवन निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।

पुष्पेन्द्र परिहार ने बताया कि ग्राम टेमरी में थाना की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है और भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न हो चुका है। बावजूद इसके, अब तक थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में 25 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य थाना नहीं है।

उन्होंने कहा कि थाना भवन बनने से न केवल ग्राम टेमरी, बल्कि आसपास के कई गांवों के नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की स्थिति और मजबूत होगी।

Share this