पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की गोली मार हत्या, जाने क्या थी वजह

Share this

N.V News– पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए लोकप्रिय पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसे वाला की गोली मार हत्या कर दी गयी है. पंजाब के मानसा जिले के गांव में बदमाशों की फायरिंग के बाद गंभीर हालत में मूसे वाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले शनिवार, 28 मई को ही पंजाब सरकार ने मूसे वाला की सिक्योरिटी में लगे 10 गनमैन से घटाकर 2 गनमैन किए थे.

मूसे वाला ने मानसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें AAP के डॉ विजय सिंगला ने 63,323 वोटों के अंतर से हराया

Share this