Puja Special Train: भीड़ पर कंट्रोल,नवरात्र में यात्रियों को मिलेगी राहत…NV News

Share this
बिलासपुर/(Puja Special Train): नवरात्र और दशहरा पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने खास पहल की है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बिलासपुर से कोरबा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। इससे पर्व के समय यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही, डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में आयोजित नवरात्र मेले को देखते हुए डोंगरगढ़ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन के बीच डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जा रही है। यह दोनों ट्रेनें त्योहार के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत देंगी।
चार दिन चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन:
नवरात्र और दशहरा पर्व पर बिलासपुर-कोरबा मार्ग पर यात्रियों की भीड़ हर साल बढ़ जाती है। इस बार भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन को 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है।
• यह ट्रेन बिलासपुर से शाम 6:00 बजे (18:00) रवाना होगी।
• कोरबा पहुंचने का समय रात 8:30 बजे (20:30) तय किया गया है।
• यह ट्रेन रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे छोटे स्टेशनों के यात्रियों को भी यात्रा में सुविधा मिलेगी।
रुकने वाले प्रमुख स्टेशन और समय:
• गतौरा – 18:11 बजे
• जयरामनगर – 18:20 बजे
• कोटमी सोनार – 18:28 बजे
• अकलतरा – 18:37 बजे
• कापन – 18:48 बजे
• जांजगीर-नैला – 18:56 बजे
• चांपा – 19:11 बजे
• बालपुर हाल्ट – 19:30 बजे
• कोठारी रोड – 19:37 बजे
• मड़वारानी – 19:44 बजे
• सरगबुंदिया – 19:52 बजे
• उरगा – 20:01 बजे
• कोरबा – 20:30 बजे आगमन
वापसी का समय और रूट: वापसी में 08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन कोरबा से प्रतिदिन रात 10:15 बजे (22:15) रवाना होगी।
स्टेशन और समय:
• उरगा – 22:24 बजे
• सरगबुंदिया – 22:31 बजे
• मड़वारानी – 22:39 बजे
• बिलासपुर पहुंचने का समय – रात 12:30 बजे
यह ट्रेन यात्रियों को देर रात अपने गंतव्य तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा देगी।
डोंगरगढ़-इतवारी के बीच डेमू स्पेशल ट्रेन:
नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की व्यवस्था की है।
• यह ट्रेन डोंगरगढ़ से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और शाम 8:00 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेगी।
• वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से शाम 4:00 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ शाम 6:00 बजे पहुंचेगी।
• इस ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने और वापस लौटने में बड़ी राहत मिलेगी।
त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी राहत:
नवरात्र और दशहरा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ रहती है। खासकर बिलासपुर-कोरबा और डोंगरगढ़-इतवारी मार्ग पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इस स्थिति में नियमित ट्रेनें अक्सर भीड़ से खचाखच भर जाती हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूजा स्पेशल और डेमू स्पेशल ट्रेनों के संचालन से भीड़ को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके अलावा, यात्रियों को समय पर और सुरक्षित यात्रा का अवसर मिलेगा।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:
• यात्रियों को स्टेशन पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
• भीड़ को देखते हुए टिकट पहले से बुक करने की अपील की गई है।
• रेलवे ने सुरक्षा के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है।
• त्योहारों के दौरान कोविड-19 जैसे संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता और मास्क पहनने पर भी ध्यान देने की अपील की गई है।
इस कदम से रेलवे यात्रियों को नवरात्र और दशहरा के दौरान एक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने में सफल होगा। पूजा स्पेशल ट्रेन और डेमू स्पेशल ट्रेन न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगी, बल्कि त्योहार के समय यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाएंगी।