Protection of the Gau Mata : गौ विज्ञान संवर्धन कार्यशाला का सफल आयोजन

Oplus_131072

Share this

NV news मुंगेली- Protection of the Gau Mata: गौ माता के संरक्षण, संवर्धन एवं गौ विज्ञान के प्रचार-प्रसार को लेकर आज गौ विज्ञान संवर्धन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्वामी आत्मानंद बी आर साव विद्यालय मुंगेली के पाठक सभागार मे किया गया। बैठक में गौ विज्ञान 19 जनवरी को आयोजित परीक्षा पर चर्चा किया गया विभिन्न विद्यालयों से 5714 बालक बालिकाओं ने भाग लिए है जिसकी सराहना करते हुए राजकुमार कश्यप सह विभाग कार्यवाह ने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक कृषि, पंचगव्य उपयोग, गौ-आश्रित ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

Promote products

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डाहिरे जी ने कहा कि गौ विज्ञान भारतीय संस्कृति एवं आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। गौ माता के माध्यम से कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं रोजगार के क्षेत्र में व्यापक लाभ संभव हैं। गौ आधारित उत्पादों को बढ़ावा देकर आय में वृद्धि की जा सकती है।

 

awareness campaign

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में गौ विज्ञान पर प्रशिक्षण शिविर,जागरूकता अभियान,विद्यालय एवं समाज में गौ विज्ञान शिक्षा,तथा गौ संरक्षण से जुड़े सेवा कार्य निरंतर संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक जन ने गौ संरक्षण को सामाजिक दायित्व मानते हुए अधिक से अधिक बालक बालिकाओं को इससे जोड़ने का संकल्प लिया। नगर कार्यवाह ताकेश्वर साहू,गौ सेवा लोरमी खंड संयोजक मैत्री राजपूत जी,एपीसी तीरथ बड़गैया एवं लेखराम साहू जी,प्राचार्य आईपी यादव जी पीसी दिव्य जी, नोडल  गौकरण डिंडोले जी उपस्थित रहे

Share this

You may have missed