Share this
नई दिल्ली: कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ आज देशभर में हल्ला बोल प्रदर्शन जारी है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरा, मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित माहौल के खिलाफ राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे थे। जब राहुल गांधी पैदल मार्च के लिए संसद से बाहर निकले तो दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और पार्टी के सांसदों को हिरासत में लिया गया है इस इलाके में धारा 144 लागू है।
इधर कांग्रेस मुख्यालय से मंहगाई को लेकर पैदल मार्च प्रियंका गांधी निकाल रही थी जब दिल्ली पुलिस ने बैरीकेड के द्वारा प्रियंका गांधी को रोका गया तो प्रियंका गांधी ने बैरीकेड के ऊपर से छलांग लगाई उसके बाद प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आरएसएस ने आठ सालों में देश को बर्बाद कर दिया है मोदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।