प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कारगिल, जवानों के बीच वहीं मनाएंगे दीवाली- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News कारगिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं. कारगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है. पीएम मोदी ने कहा कि 400 तरह के हथियार अब भारत में ही बनेंगे, विदेशों से अब हथियार नहीं मंगाए जाएंगे. देश की सेना स्वदेशी हथियार से लड़ेगी तो गर्व का एहसास होगा।

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के पास समंदर में विशाल एयरक्रॉफ्ट कैरियर विक्रांत है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ तो न्यू इंडिया आयात कम कर रहा है, तो दूसरी तरफ वोकल फॉर लोकल अपने चरम पर है. यह सही मायनों में भारतीयों के जोश में एक नया उभार है. आज हमारे पास समुद्र में आईएनएस विक्रांत, पानी के भीतर हमारी रक्षा के लिए अरिहंत, हमारे आसमान की रक्षा के लिए तेजस है. हमारी भारत में बनी तकनीक हमारी रक्षा कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र कितना भी बड़ा क्यों न हो, अर्जुन का लक्ष्य अटल था और अटल रहेगा. अगर कोई हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत करेगा तो हमारी तीनों सेनाएं उसका करारा जवाब देंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा युद्ध को अंतिम उपाय के रूप में देखा है और वैश्विक शांति का प्रचार किया है. आज देश उपनिवेशवाद की बेड़ियों को तोड़ रहा है. राजपथ का नाम कार्तव्य-पथ करना इसी संकल्प का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि साम्राज्यवाद से दूर जाने की दिशा में एक और कदम नौसेना की नई पताका है. देश का नौसैनिक ध्वज अब छत्रपति शिवाजी की वीरता का प्रतीक है।

Share this