तेज़ डिलीवरी का दबाव! रायपुर में ब्लिंकिट कर्मचारियों की शिकायत — 10 मिनट की नीति से बढ़ रहा हादसों का खतरा

Share this

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन इलाके में ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) के कर्मचारियों ने तेज़ डिलीवरी के दबाव को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि कंपनी की “10 मिनट डिलीवरी नीति” के चलते डिलीवरी पार्टनर्स को तेज़ रफ्तार से वाहन चलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे लगातार सड़क हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को कई डिलीवरी कर्मी सिविल लाइन थाने पहुंचे और अधिकारियों को बताया कि तेज़ डिलीवरी के दबाव में वे मानसिक तनाव और शारीरिक जोखिम झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश, ट्रैफिक या अन्य वजहों से ऑर्डर में देर होने पर भी कंपनी उन्हें जिम्मेदार ठहराती है।

एक डिलीवरी पार्टनर ने बताया —

“अगर ऑर्डर 10 मिनट में नहीं पहुंचा तो ऐप में पेनाल्टी लगती है। हर देरी का असर हमारी साप्ताहिक कमाई पर पड़ता है।”

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी समय सीमा को कम करके सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही है। उनका कहना है कि अगर समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिकायत में डिलीवरी समय, सुरक्षा नियमों की कमी और कंपनी की सख्त नीति जैसे बिंदुओं का भी उल्लेख किया गया है।

कर्मचारियों ने मांग की है कि कंपनी डिलीवरी समय को यथार्थपरक (realistic) बनाए और सुरक्षा दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Share this