Press Club Building: 27 साल का इंतज़ार खत्म जिला प्रेस क्लब भवन का हुआ भूमि पूजन, पत्रकारों में उत्साह
Share this
जांजगीर-चांपा। Press Club Building Bhoomi Pujan, जिला प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बन गया। वर्षों से चली आ रही प्रतीक्षा के बाद आखिरकार प्रेस क्लब के स्वयं के भवन निर्माण की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया गया। मंगलवार को विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
27 वर्षों बाद साकार हुआ सपना
District Press Club Janjgir Champa, उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा जिले के गठन को लगभग 27 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन इतने लंबे समय तक जिला प्रेस क्लब के पास अपना स्थायी भवन नहीं था। इस कमी को लेकर जिले के पत्रकारों में लंबे समय से पीड़ा और आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
विधि-विधान से संपन्न हुआ भूमि पूजन
Press Club Building Bhoomi Pujan, भूमि पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
पत्रकारों के लिए बनेगा संवाद और संगठन का केंद्र
District Press Club Janjgir Champa, प्रेस क्लब भवन का निर्माण पत्रकारों को न केवल एक स्थायी पहचान प्रदान करेगा, बल्कि यह भवन आपसी संवाद, विचार-विमर्श, पत्रकार हितों की रक्षा एवं संगठनात्मक गतिविधियों का मजबूत केंद्र बनेगा।
जिले की पत्रकारिता को मिलेगी नई दिशा
Press Club Construction, भूमि पूजन के साथ ही वर्षों पुराना सपना अब साकार होने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। इससे जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं में नया उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। आने वाले समय में यह भवन जांजगीर-चांपा जिले की पत्रकारिता को नई मजबूती और पहचान देगा।
