Share this
N.V.News शीतकालीन सत्र 2022 : संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारियों जोरों पर शुरू हो चुकी है। शीतकाली सत्र से एक दिन पहले 6 दिसंबर को सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनो के सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी चर्चा के लिए संसद में लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर नेताओं की ये सर्वदलीय बैठक करेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक पत्र में लिखा है कि “विधायी कार्य और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में संभावित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक के लिए आपको आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है।