बिलासपुर में कथावाचक गिरफ्तार: सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो हुआ था वायरल

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से बड़ी खबर सामने आई है। कथावाचक आशुतोष चैतन्य को पुलिस ने सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने समाज को लेकर विवादित बातें कही थीं।

वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था और लगातार आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। समाज के कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किए थे।

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने अपने प्रवचन के दौरान सतनामी समाज को “मूर्ख” और “गाय काटने वाला” बताते हुए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया।

पुलिस ने की गिरफ्तारी:-

मामले की शिकायतों और समाज में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए तखतपुर थाना पुलिस ने आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने भी उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

माफी का वीडियो भी जारी किया था:-

गिरफ्तारी से पहले बढ़ते दबाव के बीच आशुतोष चैतन्य ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी, लेकिन इससे भी विवाद शांत नहीं हुआ।

Share this