प्रयास संस्था के द्वारा दो बच्चों की पूरी पढ़ाई का लिया संकल्प

Share this

NV News:-   वाक्य लगभग 2 दिन पूर्व का है संस्था के सदस्य रोहित शुक्ला एक होटल में नाश्ता करने के दौरान दो छोटे मासूम जुड़वा बच्चे अनमोल पात्रे रतन पात्रे को देखा जिनकी उम्र महज 6 से 7 साल है उन्होंने संचालक से पूछा कि छोटे-छोटे बच्चे आपके होटल में क्या कर रहे हैं क्योंकि वह बच्चे काफी समय से वही खेल रहे थे संचालक ने बताया के इसके पिता सूर्या पात्रे यहां पर काम करते हैं क्योंकि बच्चों के जन्म के समय ही मां का देहांत हो गया था और घर में इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं इसलिए पिता प्रतिदिन काम पर बच्चों को साथ ही लेकर आते हैं बच्चे दिन भर यही खेलते रहते हैं
प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य रोहित शुक्ला जी ने मन ही मन प्रण किया कि इन बच्चों का भविष्य हमें किसी भी तरह सुधारना है । 2 दिन पश्चात ही शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन होना था तो उन्होंने तय किया कि इन बच्चों को किसी भी तरह इनके जीवन को संवारने के लिए इनको स्कूल में भर्ती कराया जाए क्योंकि पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ थे।

आज शाला प्रवेश उत्सव के दौरान संस्था के सदस्य रामकिंकर परिहार जी के द्वारा बच्चों की पढ़ाई का भार *प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन* के द्वाराउठाने की बात कही गई साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी जी ने भी बच्चों के प्रवेश संबंधी पढ़ाई संबंधी यथासंभव सहयोग की बात कही और आज उन दोनों बच्चों का संस्था के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के दौरान कक्षा में प्रवेश कराया गया इस अवसर पर देव गोस्वामी जी के द्वारा बच्चों को स्कूल ड्रेस जूते स्कूल बैग आदि प्रदान किया गया

Share this