PRA Group Firing Case: इंटरपोल के हत्थे चढ़ा गैंग ऑपरेटर, रायपुर में खुलेंगे कई राज… NV News

Share this

रायपुर/(PRA Group Firing Case): रायपुर पुलिस को पीआरए ग्रुप ऑफिस फायरिंग केस (PRA Group Firing Case) में लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर अमन साव के करीबी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को आखिरकार कस्टडी में लेने की अनुमति मिल गई है। इंटरपोल की मदद से अजरबैजान से गिरफ्तार किए गए मयंक को वर्तमान में झारखंड की जेल में रखा गया है, जहां से 10 दिसंबर को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया जाएगा। आरोप है कि, वह विदेश में बैठकर अमन साव गैंग को ऑपरेट कर रहा था और इंटरनेट मीडिया के जरिए लगातार धमकियां दे रहा था।

पीआरए ग्रुप शूटआउट में मुख्य भूमिका:

जुलाई 2024 में तेलीबांधा स्थित पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर हथियारबंद बाइक सवार शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले को अंजाम देने वाले शूटर अमन साव गैंग से जुड़े थे। पुलिस जांच में सामने आया कि, पूरी वारदात की प्लानिंग और कांटेक्ट मयंक सिंह ही कर रहा था। वह देश से बाहर रहते हुए गैंग को निर्देश दे रहा था। फायरिंग के बाद पुलिस ने अमन साव समेत 12 गुर्गों को गिरफ्तार किया, लेकिन मयंक विदेश भाग निकला था।

’शूटरों की कमी नहीं, गोली चलेगी’- मयंक की धमकी:

पुलिस के अनुसार मई 2024 में रायपुर में एक हमले की योजना बन रही थी। उसी दौरान मयंक ने ईमेल कर खुली धमकी दी- “गैंग में शूटरों की कमी नहीं, मांग पूरी नहीं हुई तो गोली चलेगी और निशाना नहीं चूकेगा।”इस चेतावनी के दो महीने बाद ही पीआरए ऑफिस शूटआउट हुआ, जिसने शहर को हिला दिया था।

अमन साव की मौत के बाद गैंग की कमान संभाल चुका था मयंक:

मार्च 2025 में हुई पुलिस मुठभेड़ में अमन साव के मारे जाने के बाद गैंग की बागडोर मयंक सिंह के हाथों में चली गई थी। पुलिस का कहना है कि, मयंक न सिर्फ अमन साव बल्कि इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ था और दोनों गैंगों के बीच लिंक का काम करता था।

रायपुर में होगी कड़ी पूछताछ:

डीएसपी क्राइम संजय सिंह के अनुसार, मयंक पर कई गंभीर आरोप हैं और उसकी गिरफ्तारी मामले की तह तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण है। उसे रायपुर लाकर फायरिंग केस, धमकी ईमेल और विदेश से गैंग संचालन की पूरी भूमिका पर पूछताछ की जाएगी।

अमन साव समेत गैंग के अधिकांश सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अब मयंक की गिरफ्तारी से पुलिस उम्मीद कर रही है कि,पूरे नेटवर्क की कड़ियां खुलेंगी।

Share this