नकली पुलिस बनकर बदमाशों ने किसान की बाइक लूटी, छोड़ी हुई बाइक लेकर थाने पहुँचा पीड़ित
Share this
जांजगीर। मुलमुला थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर दो बदमाशों ने किसान की बाइक लूट ली। घटना मंगलवार 18 नवंबर की है, जब किसान चंद्रबली साहू अपनी बेटियों गंगा और जमुना को लेकर ऋषभ कॉलेज में परीक्षा फार्म जमा कराने पहुंचा था।
किसान चंद्रबली साहू कॉलेज के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर बेटियों का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाइक में रायगढ़ नंबर की एक दूसरी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और किसान को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वाहन के कागजात और हेलमेट दिखाने की बात कही।
इसके बाद युवकों ने किसान को धमकाते हुए थाने चलने की बात कही और इसी बहाने बाइक की चाबी ले ली। मौका मिलते ही दोनों बदमाश किसान की बाइक लेकर फरार हो गए, जबकि जिस बाइक पर वे आए थे, उसे वहीं छोड़कर चले गए।
पीड़ित किसान ने बदमाशों की छोड़ी बाइक को थाने पहुँचाया और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अब छोड़ी गई बाइक और उपलब्ध सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
