Political News: जेल में विधायक से मिले पूर्व सीएम, बोले—ये न्याय नहीं, भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध है
Share this
जांजगीर-चांपा। Jailed MLA News, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा स्थित जिला जेल पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से कथित धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात की। इस दौरान पूरे प्रकरण, अब तक की प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई को लेकर दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
कांग्रेस ने बताया राजनीतिक साजिश
Jailed MLA News, गौरतलब है कि विधायक बालेश्वर साहू पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप है, जिस मामले में वे फिलहाल जिला जेल में बंद हैं। कांग्रेस लगातार इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताती रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई किसानों और जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का प्रयास है।
भूपेश बघेल का बड़ा आरोप
Congress Leaders, जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने पूरी कार्रवाई को गलत और एकतरफा करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विरोधी दल के नेताओं को डराने और दबाने की नीति पर काम कर रही है।
“यह न्यायिक प्रक्रिया नहीं, बदले की राजनीति है”
Congress Leaders, भूपेश बघेल ने कहा,
“चाहे केंद्र में मोदी सरकार हो या राज्य में विष्णुदेव साय की सरकार, दोनों जगह बदले की राजनीति हो रही है। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल भेजने की कोशिश की जाती है।”
किसानों और गरीबों की आवाज दबाने का आरोप
Political Vendetta, पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को आम आदमी की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा,
“अगर आप किसानों, गरीबों और आम लोगों की बात करेंगे, तो आपको धमकाया जाएगा और झूठे मामलों में फंसाया जाएगा।”
चैतन्य बघेल मामले का भी जिक्र
Political Vendetta, इस दौरान भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े ईडी मामले का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय से सवाल पूछे हैं और यह स्पष्ट किया है कि न तो नोटिस दिया गया और न ही पूछताछ की गई, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
Congress BJP clash, भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताया।
प्रदेश की राजनीति में बढ़ी हलचल
Congress BJP clash, भूपेश बघेल की इस मुलाकात और बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ गई है। भाजपा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और ज्यादा तूल पकड़ सकता है।
