पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.29 करोड़ का गांजा और हशीश तेल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Share this

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ जगदलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बोधघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपए मूल्य का गांजा और हशीश तेल बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दूसरे राज्यों में खपाने की तैयारी में थे आरोपी:-

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ओड़िसा से गांजा और हशीश तेल लेकर आए थे। उनका प्लान था कि इस नशीले पदार्थ को हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में ऊंची कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाए। लेकिन इससे पहले ही पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों पकड़े गए।

चेकपोस्ट पर दबोचे गए तस्कर:-

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में चेकपोस्ट लगाया और बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों—सीताराम कुलदीप और रामचंद्र माड़ी—को सरगीपाल के रेलवे साइडिंग क्षेत्र में रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके बैगों से भारी मात्रा में गांजा और हशीश तेल बरामद किया।

10 किलो गांजा और बड़ी मात्रा में हशीश तेल जब्त:-

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि बरामद सामग्री की कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपए है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि हशीश तेल की दक्षिण भारत में भारी मांग है, जिसके कारण वे इसे अलग-अलग राज्यों में बेचने जा रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई जारी:-

जगदलपुर पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की खोज की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share this