CG NEWS-छात्रा से गैंगरेप की कोशिश करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने नर्सिंग की छात्रा से गैंगरेप की कोशिश करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला. आरोपियों ने बाइक अड़ाकर लड़की का रास्ता रोका था और उसके दोस्त की पिटाई भी की थी. इसके बाद लड़की से छेड़छाड़ कर संबंध बनाने के लिए आरोपी उसे झाड़ियों में ले जाने लगे.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा अपने दोस्त के साथ लगरा स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाली सहेली से मिलने जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग समेत चारों आरोपियो गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी लगरा गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नकद और बाइक जब्त की है.

 

Share this