Share this
N.V. न्यूज़ सूरजपुर :- जिला पुलिस ने गुम हुए 70 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया है. जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मोबाइल वापस मिलने से उनके मालिकों के चेहरे में खुशी आ गई. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है.बता दें कि, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि मोबाइल गुम होने संबंधी जो आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए. जिसके बाद सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाइल को ट्रेस किया गया. मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए.
70 मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपए है. पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि, जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाइल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गुम मोबाइल खोजबीन के लिए सूरजपुर पुलिस के ब्लॉग में मिसिंग मोबाइल फोन की सूचना देने के लिए सुविधा मौजूद है. गुम हुए मोबाईल की ऑनलाइन माध्यम से सूचना प्राप्त होने के फौरन बाद बरामद की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी और गुम मोबाइल रिकवर होने पर मोबाइल जिसका है उसे वापस किया जाएगा.