स्कूल में घुसकर 11 वी के छात्र की बेसबाल से की पिटाई रिपोर्ट दर्ज जाँच में जुटी पुलिस

Share this

N.V NEWS-   : बिलासपुर जिला अब अपराधों का गढ़ बन चुका है सिविल लाइन क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूल में घुसकर 11वीं के छात्र की बेसबाल से पिटाई कर दी। मारपीट से घायल छात्र ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

तिफरा के विुत नगर में रहने वाले करण गिरी प्रोग्रेसिव इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11वीं के छात्र हैं। बुधवार की सुबह वे स्कूल के सामने रोड में खड़े थे। इसी दौरान वहां पर प्रकाश, हर्ष और मयंक नाम के तीन लड़के आए। तीनों राहुल नाम के छात्र की तलाश कर रहे थे। युवकों ने करण को रोककर राहुल नाम के लड़के के संबंध में पूछताछ की। इस पर उसने इतने छात्रों में राहुल को नहीं जानने की बात कही। इसी बात को लेकर युवकों ने करण से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर एक युवक ने बेसबाल के बैट से करण की पिटाई शुरू कर दी। उसके साथियों ने डंडा और राड से करण की पिटाई की। स्कूल के छात्र की पिटाई होते देख वहां अन्य छात्र भी आ गए। उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव किया। छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए युवक वहां से भाग निकले। घायल छात्र ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर हमलावर युवकों की तलाश कर रही है।

स्कूलों में मारपीट की घटनाएं बढ़ी

स्कूलों में मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बीते दिनों तिफरा स्थित स्कूल में बदमाशों ने स्कूल में घुसकर विद्यार्थियों से मारपीट की। साथ ही कुछ छात्राओं से झूमा झटकी की थी। इसकी शिकायत मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने सात छात्रों को नोटिस जारी किया था। इससे पहले तोरवा और चकरभाठा क्षेत्र के स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद स्कूलों में सुरक्षा पर सवाल उठे थे। घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने बादमाशों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Share this