Share this
NV News:- बालोद जिले में पुलिस ने घने जंगलों के बीच चल रहे जुएं के फड़ पर दबिश दी है। जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई की गई। जुआरियों के पास से कैश 1,08,030 रुपए और 1,80,000 रुपए कीमती 6 बाइक सहित 50,000 रुपए कीमती 10 एंड्रॉयड मोबाइल कुल 3,38,030 रुपए का सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भेजा मैदानी गोरसा कट्टा का जंगल में जुए का फड़ सजा हुआ है।
इस पर थाना पुरूर और साइबर सेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू और साइबर की टीम के साथ ग्राम भेजा मैदानी गोरसा कट्टा के जंगल में घेराबंदी करते हुए दबिश दी। मौके पर पुलिस को लोगों की भीड़ मिली और जुए में पैसे के दांव लगाते हुए 17 व्यक्तियों को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ आदतन जुआरी है। सभी आरोपी में कुछ बालोद और कुछ धमतरी के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस को देख मौके पर अफरातफरी मच गई और जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग गए।