Share this
N.V.News महासमुंद: स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध गांजा का परिवहन करते तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल एसपी ने जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया गया था।
जिनके तहत् थाना/चैकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रखी जा रही थी. इस दौरान ओड़िसा के रास्ते नेशनल हाईवे 353 एवं 53 से महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन की सूचना मिली। जिस पर ओडिशा से एक ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध गांजा का परिवहन किया जाने वाला है उक्त मुखबिर के निशानदेही पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोड़ा की टीम के द्वारा NH 53 रेहतीखोल के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 1310 नेशनल हाईवें 53 में बारगड ओडिशा से महासमुंद आते हुये दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर रोकवाया गया था वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे नाम/पता पूछने पर वे अपना नाम (01) प्रदीप पिता हरिसिंह रघुवंशी उम्र 28 वर्ष सा. ग्राम नगऊखेड़ी थाना साडोरा जिला अशोक नगर (02) विजयपाल पिता कल्याण सिंह यादव उम्र 21 वर्ष साकिन न्यू बस स्टैंड अशोकनगर थाना अशोकनगर जिला अशोकनगर (03) रामहेत धाकड़ पिता कमरलाल उम्र 52 वर्ष साकिन शिवपुरी नवाब सहाब रोड हरिजन थाना के पास थाना कोतवाली शिवपुरी जिला शिवपुरी सभी मध्यप्रदेश के होना बताये। उक्त वाहन की जब तलाशी ली गई तो कार के पिछे डिक्की में 15 पैकेट टेप से शील बंद किये हुये थे तीनो व्यक्ति से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो वह इसके संबंध कोई जानकारी नही दे रहै थे । पुलिस की टीम ने जब उन 15 पैकेटों को खोल कर देखा तो उसमें मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था पुलिस 15 पैकेटों से प्राप्त 15 किलो ग्राम कीमति 3,00,000/- रूपये एक ग्रे रंग की मारुति सुजकी स्विफ्ट डिजायर कार कीमति 400,000/- रूपये, 03 नग मोबाईल कीमति 09,500/ रूपये कुल कीमति 7,09,500/- रूपये जप्त कर धारा 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है।