राजधानी में कट्टा फायरिंग करने वाले ,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

N.V news रायपुर :- थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी गार्डन के पास गोली जैसी आवाज आने की सूचना मिली थी, पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया, घटनास्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि एक कार आयी थी जिसके अंदर से गोली चलने जैसी आवाज आयी, फिर ड्रायवर सीट से एक लड़का नीचे उतरा जो घायल था फिर पीछे सीट में जाकर बैठ गया और कार चल गयी। कार नम्बर लेकर शहर में नाकेबंदी की गयी। तेलीबांधा ओवरब्रिज के पास कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। आसपास के हॉस्पिटल को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान मेकाहारा अस्पताल में घायल भूपेन्द्र धु्रव का इलाज कराते उसके दो मित्र पंकज कुमार टाण्डेकर एवं बृजेश बैरागी मिले। प्रारंभिक पूछताछ में घायल से स्वतः ऐक्सिडेंटल फायर होना पाया

जिस पर आरोपी भूपेन्द्र ध्रुव उर्फ आर्या, ब्रिजेश बैरागी, पंकज टाण्डेकर एवं बब्बू बबलानी के विरूद्ध थाना न्यूराजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 235/22 धारा 25, 27, 35 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर घटना में संलिप्त आरोपी ब्रिजेश बैरागी, पंकज टाण्डेकर एवं बब्बू बबलानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 कट्टा तथा चलाये गये राउण्ड का 1 खोखा जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपी भूपेन्द्र ध्रुव उर्फ आर्या जिसे गोली लगी थी उसका अस्पताल में उपचार जारी है, स्वस्थ होने पर आरोपी भूपेन्द्र ध्रुव की भी गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपी भूपेन्द्र ध्रुव उर्फ आर्या थाना तेलीबांधा का गुण्डा बदमाश है जो अनेकों मामलों में कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि कट्टा भूपेन्द्र धु्रव उर्फ आर्या का है जिसे वह मौदहापारा निवासी किसी साहिल नामक व्यक्ति से लाया था। साहिल वर्तमान में किसी प्रकरण में जेल निरूद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

01. पंकज कुमार टांडेकर पिता राखी टांडेकर उम्र 29 वर्ष साकिन सतनामी मोहल्ला पुरैना थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।

02. बृजेश बैरागी पिता विनय बैरागी उम्र 28 साल साकिन इंदिरा नगर पुरेना थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।

03. बब्बू बबलानी निवासी न्यू राजेन्द्र नगर।

Share this