लॉरेंस बिश्नोई गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

N.V News: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुख्यात गैंगस्टर परमिंदर सिंह उर्फ पिंदरी भी शामिल है। पिंदरी लॉरेंस गैंग का एक्टिव मेंबर है। इनका लॉरेंस सिंडिकेट के मेंबर जग्गू भगवानपुरिया से भी संबंध है। पिंदरी नंगल-रोपड़-नूरपूर बेदी बेल्ट में लॉरेंस गैंग की एक्टिविटी चला रहा था।

गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ था। वह ड्रग स्मगलिंग में भी शामिल था। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि इनसे 7 अवैध हथियार और 51 कारतूस बरामद किए गए हैं। पिंदरी के खिलाफ पहले ही 22 FIR दर्ज है। उसके खिलाफ रोपड़, हरियाणा, जालंधर और पटियाला में कई केस दर्ज हैं।

हथियार बरामद

उनसे .32 बोर, .30 बोर और .315 बोर के 2-2 पिस्टल और .12 बोर का एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है। पिंदरी पर 22 के अलावा बलजिंदर पर 2, गुरप्रीत, जसप्रीत और गुरदीप पर 1-1, इकबाल मुहम्मद के खिलाफ 7, सुरिंदर के खिलाफ 4 और दारा के खिलाफ 24 केस दर्ज हैं।

Share this

You may have missed