Share this
N.V NEWS-भिलाई। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले बीएसएफ जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छावनी पुलिस ने आरोपी को अंबिकापुर से पकड़ा है. FIR दर्ज होने के बाद आरोपी अपनी पदस्थापना वाली जगह अरुणाचल प्रदेश चला गया था. वहां से छुट्टी पर वापस आने के बाद अंबिकापुर पहुंचा. पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे अंबिकापुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है.
छावनी पुलिस ने बताया कि “पीड़िता भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रही थी. आरोपी की पहचान छात्रा से पहले से थी. पहचान बढ़ाकर आरोपी ने छात्रा को शादी करने का झांसा दिया और उसका दैहिक शोषण किया. पीड़िता ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने इन्कार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने जून माह में छावनी थाना में उसके खिलाफ शिकायत की थी. प्राथमिकी होने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और अरुणाचल प्रदेश जाकर ड्यूटी करने लगा. इसी बीच वो छुट्टी में आया था, लेकिन जशपुर न जाकर अंबिकापुर में रुका. उसने अपने पुराने मोबाइल से अपने परिचितों से संपर्क किया. उसका नंबर चालू होते ही पुलिस को उसका लोकेशन मिला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.