राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का आत्मीय अंदाज़ — पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से मुस्कुराकर बोले, “और नेताजी, कैसे हो?”
Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव 2025 के मंच पर एक बेहद भावनात्मक और आत्मीय पल देखने को मिला। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही राज्योत्सव के भव्य मंच की ओर अग्रसर हुए, तभी उनकी नजर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल पर पड़ी। प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराए, कुछ क्षण के लिए रुके और स्नेहपूर्वक चंदेल का हाथ थामकर बोले —
“और नेताजी, कैसे हो? सब ठीक है?”
प्रधानमंत्री के इस आत्मीय प्रश्न पर चंदेल ने दोनों हाथ जोड़कर आदरपूर्वक उत्तर दिया — “सब आपके स्नेह और आशीर्वाद से ठीक है।”
यह संक्षिप्त किंतु भावनाओं से भरा संवाद मंच पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के लिए एक यादगार क्षण बन गया। प्रधानमंत्री मोदी और नारायण चंदेल के बीच का यह स्नेहिल आदान-प्रदान इस बात का प्रतीक था कि प्रधानमंत्री अपने साथ कार्य कर चुके नेताओं के प्रति आज भी गहरी आत्मीयता और सम्मान रखते हैं।
इस दौरान मंच के समीप प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वागत की इस श्रृंखला में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्रीगण एवं मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शामिल रहे।
राज्योत्सव 2025 का यह दृश्य केवल एक औपचारिक अवसर नहीं था, बल्कि यह राजनीतिक परंपरा में मानवीय भावनाओं के उस दुर्लभ क्षण का प्रतीक बन गया, जिसने पूरे समारोह को एक आत्मीयता और अपनत्व के रंग में रंग दिया।
