PM Modi In Dhamtari: पीएम ने कहा- मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि यहां से नक्सलवाद को कर दूंगा खत्म..NV न्यूज

Share this

NV News PM Modi in Dhamtari: धमतरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में धमतरी के श्यामतराई में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा- झारखंड में इंडी गठबंधन की रैली में एक-दूसरे के बीच विवाद हो गया। पहली बार ऐसा हो रहा है जहां दिल्ली में कांग्रेस का शाही परिवार वोट देने जाएगा, उस सीट परकांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है। और ये लोग पूरे देश में वोट मांग रहे हैं। ऐसे लोगों पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा कर सकता है।

आज मैं आपसे विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। मुझे भरोसा है कि आपने जितने भी बार छत्तीसगढ़ से कुछ मांगा है, तो आपने निराश नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कोयले की शक्ति है और वन संपदा का भंडार है। आपने जबसे मुझे पीएम बनाया है तब से मेरे काम को देखा है। कोई छुट्टी लिए बिना मैं आपकी सेवा कर रहा हूं। मेरे लिए मैंने कुछ किया ऐसी कोई खबर आपने सुनी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद तेजी से छत्तीसगढ़ का विकास होगा। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। कांग्रेस के राज में ही छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां बढ़ती रही। ये कांग्रेस का हिंसा से कौन सा नाता है। अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती है। लोग जान गवांते रहे और कांग्रेस अपनी तिजोरी भरती रही। अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है। मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि यहां से नक्सलवाद खत्म कर दूंगा।

 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनके पीएम कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गरीब तक 15 पैसे पहुंचते हैं। रास्ते में 85 पैसे कौन सा पंजा लूट लेता था। हमने देश में 150 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले। बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने 34 लाख करोड़ सीधे लोगों के खाते में भेजे हैं। अगर कांग्रेस सरकार होती उन्होंने 34 लाख करोड़ रुपये भेजा होता तो 29 लाख करोड़ रुपये उनकी सरकार के बिचौलिए ही खा जाते। ये मोदी ने आपके लिए पैसे बचाए हैं।

 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- कांग्रेस कभी भी गरीब की पीड़ा नहीं समझती। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीब मां की पीड़ा कैसे समझेंगे। मोदी यह पीड़ा समझ सकता है क्योंकि वो यह पीड़ा सहकर आया है। कांग्रेस को कभी चिंता नहीं हुई कि गरीब आदिवासी परिवार के पास इलाज के पैसे कहां से लाएं

 

Dhamtari Chhattisgarh धमतरी LoK Sabha Chunav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में धमतरी के श्यामतराई में जनसभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं। महासमुंद से भाजपा ने रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

Chhattisgarh Lok sabha Elections (PM Modi)

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) चुनावी सभा को संबोधित करने धमतरी पहुंचे छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा ने रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।(PM Modi) लोकसभा क्षेत्र में धमतरी के श्यामतराई में जनसभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं। महासमुंद से भाजपा ने रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

 

 

Share this