PM Awas Yojana: बरसों की परेशानी खत्म: झुग्गी परिवारों को मिला पक्का मकान, बदली जिंदगी

Share this

बिलासपुर। PM Awas Yojana, शहर के सरकंडा क्षेत्र में वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे 87 परिवारों के लिए आज का दिन नई शुरुआत लेकर आया। नगर निगम द्वारा इन परिवारों का सफलतापूर्वक इमलीभाठा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकानों में व्यवस्थापन किया गया।

तीन ब्लॉकों में तैयार हुआ नया आवास परिसर

Slum Rehabilitation Bilaspur, इमलीभाठा क्षेत्र में विशेष रूप से तीन ब्लॉकों का निर्माण कर इन परिवारों को सुरक्षित और व्यवस्थित आवास उपलब्ध कराया गया है। आज सभी 87 परिवारों को विधिवत शिफ्ट कर उनके नए घरों में प्रवेश दिलाया गया।

अतिक्रमण से मुक्त हुई कीमती शासकीय जमीन

Slum Rehabilitation Bilaspur, सरकंडा के इंदिरा विहार के समीप बंधवापारा क्षेत्र से पहले स्थित लगभग पौने दो एकड़ शासकीय भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा था। यह इलाका ‘बंसोड़ मोहल्ला’ के नाम से जाना जाता था, जहां कच्चे मकानों और झुग्गियों का निर्माण कर लोग रह रहे थे।

परिवारों के पुनर्वास के बाद नगर निगम ने अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया।

बारिश और ठंड से मिलेगी राहत, जीवन स्तर में होगा सुधार

Slum Rehabilitation Bilaspur, सड़क किनारे बने इन अस्थायी मकानों के कारण न केवल शहर के सुव्यवस्थित विकास में बाधा आ रही थी, बल्कि जल निकासी की समस्या भी गंभीर थी। अब पक्के मकान मिलने से परिवारों को बारिश, ठंड और असुरक्षित हालात से राहत मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा।

पहले जारी हुआ आबंटन पत्र, फिर की गई कार्रवाई

Slum Rehabilitation Bilaspur, प्रशासन द्वारा इन परिवारों को 13 सितंबर 2025 को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद लगातार संवाद और समझाइश के माध्यम से उन्हें स्वयं जमीन खाली करने और पीएम आवास में शिफ्ट होने के लिए तैयार किया गया।

महत्वपूर्ण बात यह रही कि किसी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले सभी पात्र परिवारों को आवास आबंटन पत्र प्रदान कर दिए गए थे।

नगर विकास की दिशा में बड़ा कदम

Slum Rehabilitation Bilaspur, बंसोड़ मोहल्ले के पुनर्वास के साथ ही नगर निगम ने एक ओर जहां जरूरतमंदों को सम्मानजनक आवास दिया है, वहीं दूसरी ओर शहर की बहुमूल्य शासकीय भूमि को सुरक्षित कर भविष्य के नियोजित विकास की राह भी प्रशस्त की है।

Share this

You may have missed