PM Awas Yojana Scam: गरीबों के घर के नाम पर बड़ा खेल! 133 हितग्राहियों में बांट दिए गए 1.14 करोड़, पढ़े पूरी खबर

Share this

बालाघाट। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है। शासन स्तर पर हुई जांच में खुलासा हुआ है कि योजना के अंतर्गत 133 हितग्राहियों को 1 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की राशि गलत तरीके से जारी कर दी गई। इनमें से कई हितग्राही योजना के लिए अपात्र पाए गए, जबकि कई ने सहायता राशि लेने के बाद मकान निर्माण ही नहीं कराया।

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद नगरपालिका प्रशासन हरकत में आ गया है और अपात्र हितग्राहियों से राशि की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उनसे सख्ती से वसूली की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर बैंक खाते फ्रीज करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पक्की छत उपलब्ध कराना है, लेकिन बालाघाट में योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ मामलों में अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन और मकानों की तस्वीरें लेने के बावजूद निर्माण नहीं होने पर भी राशि जारी कर दी गई

हितग्राहियों का आरोप है कि समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था और अब अचानक उन्हें अपात्र बताकर राशि लौटाने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

नगरपालिका सभापति शफकत खान ने बताया कि उन्होंने इस गड़बड़ी को करीब तीन वर्ष पहले ही उजागर किया था, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाद में शासन स्तर पर कराई गई जांच में पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

फिलहाल इस खुलासे के बाद हितग्राहियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।

Share this