छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल का दाम, जानिए 1 लीटर पेट्रोल की कीमत…NV News

Share this

NV News:- रायपुर, सरकार ने लोकसभा चुनाव के एलान के ठीक पहले आम आदमी को बड़ी राहत दी है। पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। मई 2022 के बाद पहली बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है। यह कटौती शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई।

रायपुर में घटे दाम

रायपुर में अभी पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। शुक्रवार से इनके दामों में दो रुपये की कटौती होने से नई कीमत पर इनकी बिक्री होगी। इस कटौती के साथ रायपुर में पेट्रोल 100.33 रुपये और डीजल 93.19 रुपये मिलेगा।

पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख रहा तो तेल कंपनियां पेट्रो उत्पादों की कीमतें घटाने पर विचार कर सकती हैं। सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतें तय करने का अधिकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को दे रखा है लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति असमान्य होती हैं तो फैसला केंद्र सरकार की सलाह के बाद ही होता है। इस बार पेट्रोल व डीजल को सस्ता करने की घोषणा भी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से ही की गई है।

Share this