Share this
NV News:- तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में सोमवार को फिर से बढ़ोतरी की है। बीते 7 दिनों में 6 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है। IOCL के मुताबिक, पेट्रोल आज से 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है। बता दें कि 22 मार्च से 28 मार्च तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 28 मार्च 2022 को पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 90.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम अब शतक के करीब पहुंच गए हैं। जबकि बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
बीते सोमवार से यानी 7 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है। देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई। जबकि 27 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ।
छत्तीसगढ़ में दाम
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है। आज दुर्ग में पेट्रोल के दाम 105.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.62 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं बस्तर में आज पेट्रोल 107.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.08 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। यहां के जशपुर में आज पेट्रोल के दाम 106.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.91 रुपये प्रति लीटर है। रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर है।