Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, महंगाई से राहत का इंतजार
Share this
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने मिडिल क्लास की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर जरूरी सामान तक, हर चीज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई के पीछे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को भी एक बड़ी वजह माना जाता है, क्योंकि ईंधन महंगा होने से परिवहन लागत बढ़ती है और इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है।
इसी बीच तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने 29 दिसंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। आज जारी किए गए रेट के अनुसार देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ राज्यों में स्थानीय टैक्स और परिवहन शुल्क के चलते मामूली अंतर देखने को मिल सकता है।
तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपया विनिमय दर पर आधारित होते हैं। फिलहाल इन वैश्विक कारकों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने के कारण ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
गडकरी का बड़ा बयान
इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
“मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं, मैंने डंडा लगाया है। डीजल और पेट्रोल बंद करो, वरना यूरो-6 के इमिशन नॉर्म्स लागू करूंगा।”
गडकरी ने बताया कि देश में अब फ्लेक्स इंजन तकनीक पर तेजी से काम हो रहा है। ट्रैक्टर कंपनियों ने 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर तैयार कर लिए हैं। सरकार वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट के लिए यदि कोई व्यक्ति अल्टरनेटिव फ्यूल या बायो फ्यूल विकल्प चुनता है, तो उसे 5 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम कर पर्यावरण अनुकूल ईंधन को बढ़ावा देना है।
29 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम राज्यों के अनुसार इस प्रकार रहे—
महाराष्ट्र में पेट्रोल ₹104.13 और डीजल ₹91.41, राजस्थान में ₹105.07 और ₹90.53, मध्य प्रदेश में ₹106.62 और ₹91.98, तेलंगाना में ₹107.46 और ₹95.70, केरल में ₹107.48 और ₹96.48, आंध्र प्रदेश में ₹109.37 और ₹97.22, पश्चिम बंगाल में ₹105.41 और ₹92.02, बिहार में ₹105.58 और ₹91.82, कर्नाटक में ₹102.92 और ₹90.99, तमिलनाडु में ₹100.90 और ₹92.48, उत्तर प्रदेश में ₹94.69 और ₹87.81, दिल्ली में ₹94.77 और ₹87.67, गुजरात में ₹94.85 और ₹90.52, पंजाब में ₹98.28 और ₹88.09, हरियाणा में ₹96.07 और ₹88.40, छत्तीसगढ़ में ₹99.54 और ₹93.50, ओडिशा में ₹100.93 और ₹92.51, झारखंड में ₹97.86 और ₹92.62, चंडीगढ़ में ₹94.30 और ₹82.45 तथा अंडमान-निकोबार में पेट्रोल ₹82.46 और डीजल ₹78.05 प्रति लीटर रहा।
