पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस हुई सस्ती — नवंबर की शुरुआत में जनता को मिला झटका
Share this
Petrol Diesel Price 2 November 2025 महज 15 दिनों की राहत के बाद सरकार ने आम जनता को फिर से झटका दिया है। वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में वृद्धि की गई है, जबकि रसोई गैस के दामों में मामूली राहत दी गई है।
नए रेट 1 नवंबर 2025 से देशभर में लागू हो गए हैं-
पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 263.02 से 265.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल 3.02 रुपए प्रति लीटर महंगा होकर 275.42 से 278.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69.44 रुपए की कमी की गई है। अब 11.8 किलोग्राम का सिलेंडर 2,378.89 रुपए में मिलेगा, जो पहले 2,448.33 रुपए था।
तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण (OGRA) ने बताया कि यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव और स्थानीय वितरण लागत के बदलावों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रेगैसिफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस (RLNG) कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी, ताकि घरेलू गैस आपूर्ति बहाल की जा सके।
अधिकारियों के मुताबिक, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया वृद्धि को देखते हुए यह समायोजन जरूरी था। हालांकि, इस फैसले से पहले से ही महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ने की संभावना है।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में 5.66 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की थी। उस समय पेट्रोल 268.68 रुपए से घटकर 263.02 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल 276.81 से घटकर 275.41 रुपए प्रति लीटर हुआ था।
इसके साथ ही, केरोसिन तेल 3.26 रुपए सस्ता होकर 181.71 रुपए प्रति लीटर, और लाइट डीजल ऑयल 2.74 रुपए घटकर 162.76 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था।
लेकिन अब नवंबर की शुरुआत में फिर से दाम बढ़ने से जनता की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ना तय है।
