Share this
N.V.news बिलासपुर- महंगाई को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। रोजमर्रा की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है। रसोई गैस में जिस तरह महंगाई की आग भड़की हुई है अब तो गृहणी भी घ्ार में मेहमान आने और भोजन या फिर नाश्ता बनाने की स्थिति में सोचने को मजबूर हो जा रही हैं कि सिलिंडर की गैस जल्दी तो खत्म नहीं हो जाएगी।
जल्दी खत्म हो गई तो घर का बजट बिगड़ जाएगा। सिलिंडर की व्यवस्था फिर कैसे होगी। इधर गृहणियों की परेशानी बढ़ी है तो अन्न्दाता किसान भी कम परेशान नहीं हैं। पहले खेती महंगी हुई और अब रासायनिक खाद की कीमतों में भी तेजी आ गई। तेजी के साथ ही आपूर्ति संकट और कालाबाजारी से जूझना पड़ रहा है। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत वर्तमान में 1,141 रुपये व 50 पैसे है।
तेल टीन (15 लीटर) 1100-1200 2000-2200 2400-2600
राहर दाल(प्रति किलो) 60-90 70-100 100-120
चावल (प्रति किलो) 40-45 40-50 50-70
सरसो तेल (प्रति लीटर) 80-100 100-120 175-180
आटा 20-25 28-30 30-35
घड़ी वाशिंग पावडर(प्रति किलो) 45 55 60
सर्फ 250 ग्राम 20 25 27
मैदा (प्रति किलो) 30 35 40
0 पेट्रोल (प्रति लीटर) 80.49 96.85 103.58
0 डीजल (प्रति लीटर) 78.76 96.40 96.55
रासायनिक खाद की कीमतों में भी बढ़ोतरी