छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक के डांस करने पर विरोध कर रहे हैं लोग, जानिए पूरी खबर

Share this

NV News:-   छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के हाई स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रिंसिपल के साथ कुछ छात्राएं डांस करती दिखाई दे रही है आपको बता दें कि हाई स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसके दौरान स्कूल में डीजे की व्यवस्था की गई ताकि छात्राएं स्कूल प्रवेश के दौरान मनोरंजन कर सकें।

परंतु जिस गाने में डांस की जा रही है उस गाने के शब्दों को लेकर लोग आपत्ति जाता रहे।

आपको बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में या गीत काफी प्रचलित हैं इस गीत में किसी भी जगह अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है। शादी एवं उत्सव में इस गाने को बजाना आम बात हैं डांस के लिए गाने के अर्थ की जरूरत नहीं पड़ती गाने का धुन एवं लय गाने को डांसिंग नंबर बनाता है।

परंतु दोहरी मानसिकता वाले लोगों ने इस गाने के अर्थ के साथ इस वायरल वीडियो को जोड़ दिया।

जहां एक ओर छात्राएं एवं शिक्षक अपनेपन का संदेश दे रहे हैं शिक्षक एक दोस्त की तरह प्रवेश उत्सव में मगन होकर छात्राओं के साथ डांस कर रहे। वही दूसरी ओर दुसरीं ओर दोहरी मानसिकता वाले लोग गलत बता कर इसका विरोध कर रहे।

लोगों का विरोध करना लड़के एवं लड़कियों के प्रति भेदभाव रखने वाले मानसिकता को दिखाता है

वीडियो जैसे-जैसे वायरल हो रहा है इस पर बवाल भी तेज होता जा रहा है। यह वीडियो शासकीय हाई स्कूल चंदनु का बताया जा रहा है।

Share this