पेंड्रा सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचला, एक की मौत—चालक नशे में गिरफ्तार

Share this

पेंड्रा। बिलासपुर–अमरकंटक मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। पेंड्रा के मझगवां में एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार कार ने बस का इंतजार कर रहे तीन राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर पलट गई।

हादसे में अंडी गांव निवासी छक्के लाल चौधरी (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति गुप्ता और उनकी 9 वर्षीय बेटी गौरी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक पूरी तरह नशे में था। हैरानी की बात यह है कि कार पर कथित पुलिस सायरन भी लगा हुआ था। चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद उसने बस स्टैंड पर खड़े लोगों को कुचल दिया।

मृतक छक्के लाल अपनी बेटी को लेने आए थे, जबकि ज्योति गुप्ता अपनी बेटी के साथ मायके अनूपपुर जाने बस का इंतजार कर रही थीं।

घायलों की स्थिति:-

घटना के बाद घायलों को तुरंत पेंड्रा जिला अस्पताल लाया गया।

बच्ची गौरी गुप्ता की आंख में गंभीर चोट होने के कारण उसे तुरंत बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल रेफर किया गया।

उसकी हालत फिलहाल नाज़ुक बताई जा रही है।

ग्रामीणों का आक्रोश:-

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने नशे में धुत चालक को भागने से पहले पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इसके बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

प्रशासन की कार्रवाई:-

सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।

पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार पर लगे सायरन और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

Share this