रायपुर : मोर महापौर, मोर द्वार शिविर में महापौर एजाज ढेबर ने गंगू साहू को ई-रिक्शा वितरित किया, शिविर में 686 मामलों का निराकरण किया

Share this

रायपुर – मोर महापौर, मोर द्वार अभियान के 33वें दिन डा.ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक-22 और शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक-23 के रहवासियों की भीड़ दिनभर लगी रही है। शिविर में गंगू साहू को महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने ई-रिक्शा की चाबी सौंपी। दोनों वार्ड में लगे शिविर में कुल 720 शिकायत आवेदन मिले। इनमें से 686 का निराकरण किया गया।

 

शिविर में महापौर ने वार्ड वासियों की जनसमस्या को सुनकर समस्या का निराकरण किया और शिविर ने नया राशन कार्ड बनाने का आवेदन करने वाले हितग्राहियों को राशन कार्ड बनाकर वितरित किया।

 

 

 

Share this