Share this
NV News:- एक महीने के बाद आज से पटवारी अपने काम पर लौटेंगे। आज से पटवारी अपने कार्यस्थल पर योगदान दे देंगे। मुलाकात के दौरान पटवारी संघ ने अपनी मांगों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुलाकातआज से पटवारी अपने काम पर लौटेंगे के बाद लौटे पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने बताया कि सरकार पटवारी की मांगों पर संवेदनशील है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किन मांगों पर पूरा करने की शर्त वो हड़ताल से वापस लौटे हैं। भागवत कश्यप ने कहा कि पटवारी भी जनहित को लेकर संवेदनशील हैं, इसलिए वो काम पर लौट रहे है
उल्लेखनीय है कि पटवारी संघ 15 मई से हड़ताल पर थे।राजस्व पटवारी संघ 15 जून को हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौट आए हैं। हड़ताल खत्म कर पटवारी संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय पर मुलाकात करने आए।
पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाई आ रही थी। राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था। पटवारियों की हड़ताल के चलते शिक्षा सत्र चालू होने एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से विद्यार्थियों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी।
इन जरूरी दस्तावेजों के नहीं बनने से विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही थी। वहीं किसानों को भी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है। इस अवसर पर प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति सर्वे, कोषाअध्यक्ष सतीश चन्द्राकर, सह-सचिव बृजेश राजपूत, रायपुर जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी, संरक्षक संतोष त्रिपाठी, प्रदेश सह सचिव मुरली वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विरेन्द्र बैस सहित सुदर्शन पनका एवं नीरज सिंह मौजूद थे।