नशे की हालत में कार्यालय पहुंचा पटवारी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल..NV News

Share this

NV News:- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक पटवारी नशे की हालत में कार्यालय पहुंचा। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शराबी पटवारी का घेराव किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवारी का घेराव किया है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने पटवारी पर रिश्वत मांगने और काम न करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला सूरजपुर के ओडगी ब्लॉक के बिहारपुर इलाके का है। जहां शराब के नशे में पटवारी कार्यालय पहुंचा। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने पटवारी को घेराव कर दिया। जिसके बाद शराबी पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share this