जुआ खेलते पकड़ा गया पटवारी: कोरबा कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Share this

कोरबा। जिले में सरकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने पसान तहसील में पदस्थ पटवारी गोविंदराम कंवर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब जांजगीर पुलिस ने एक कमरे में छापामार कार्रवाई कर पांच पटवारियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जिनमें गोविंदराम कंवर भी शामिल था।

जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को दीपावली के दौरान गोविंदराम कंवर कुछ अन्य पटवारियों के साथ जांजगीर जिले में एक कमरे के अंदर जुआ खेल रहा था। मुखबिर की सूचना पर जांजगीर कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी और पांचों पटवारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।

मामले की सूचना मिलते ही कोरबा कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से पटवारी गोविंदराम कंवर को निलंबित कर दिया। साथ ही निलंबन अवधि के दौरान उसे मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा में अटैच किया गया है।

कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई को प्रशासनिक स्तर पर एक सख्त संदेश माना जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की अनुशासनहीनता और आपराधिक गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Share this