Share this
NV News:- रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे के बीच में पत्थर,मुरुम, गिट्टी डंप कर दिया गया है। इससे आने जाने वाले वाहनों के लिए सड़क की चौड़ाई कम हो गई है।
कई जगह की नाली खुली पड़ी है। इससे सफर करने वालों के लिए खतरा बना हुआ है। जगह-जगह गड्ढे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे यह मार्ग बेहत खतरनाक हो गया है। रात को अंधेरा होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। चार दिनों से लगातार वर्षा होने के कारण पेंड्रीडीह ब्रिज के आसपास सड़क जर्जर हो गई है। एनएचएआइ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मटेरियल को हटवाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
दो दिन पहले जर्जर सड़क के कारण एक दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर गया था। इससे उसे गंभीर चोट लगी थी। पूरी सड़क पर पानी भरने के कारण गड्ढों का वाहन चालकों का पता नहीं चल पाता हैं। सड़क की किनारे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल से लगी सड़क का करीब 15 फीट हिस्सा जर्जर हो चुकी है। इसमें एक तरफ की रिटेनिंग वाल बेहत खराब स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर बिखरे पड़े हैं। दूसरी ओर एनएचएआइ के अधिकारी सड़क को दुरूस्त करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क से पत्थर, गिट्टी,मुरुम को नहीं हटवाया जा रहा है।
वाहन हो रहे क्षतिग्रस्त
मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है। गहरे गड्ढे के कारण कई बार यहां से निकलते समय वाहनों के पार्ट्स टूट जाते हैं। इससे वाहन मालिकों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। रास्ते में वाहन खराब होने के चलते यहां चालक व अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है।