मुंगेली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर

Share this

NV News मुंगेली, 24 जुलाई 2025 — जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नहर रोड स्थित सागर कंस्ट्रक्शन के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में आ रही एक फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार ने युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार डीलक्स गाड़ी के ऊपर चढ़ गई और बाइक सवार को रौंदते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार (CG-28-B-3702) सागर कंस्ट्रक्शन के पास से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यह कार सुखनंदन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की है। हादसे के वक्त कार काफी तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण से बाहर हो गई। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी और सड़क किनारे  डीलक्स गाड़ी पर चढ़ गई। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया।

घायल युवक की पहचान भटगांव निवासी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद युवक कुछ समय तक सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर जमा होकर नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था की जाए। प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया, “कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बाइक सवार को रौंद दिया। यहां रोजाना स्कूली बच्चे और बुजुर्ग लोग भी चलते हैं, प्रशासन को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए।”

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस घटना के बाद वह जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

Share this