paddy smuggling action: धान तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 1.5 करोड़ का अवैध धान जब्त, 4 बिचौलियों पर FIR
Share this
राजनांदगांव। illegal paddy seized worth 1.5 crore, जिले में सरकारी धान खरीदी शुरू होते ही प्रशासन ने अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में अब तक पड़ोसी राज्य से लाए जा रहे लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के धान को जब्त किया जा चुका है। मामले में संलिप्त पाए गए चार बिचौलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है।
illegal paddy seized worth 1.5 crore, प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में तीन महाराष्ट्र निवासी और एक डोंगरगढ़ का स्थानीय बिचौलिया शामिल है। कार्रवाई के दौरान करीब 10 वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिनका उपयोग धान की अवैध ढुलाई में किया जा रहा था।
district administration action on illegal paddy, उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जितेंद्र यादव के निर्देश पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें पिछले ढाई महीने से लगातार धान तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही हैं। सीमावर्ती इलाकों और अंतरराज्यीय मार्गों पर विशेष चेकपोस्ट बनाकर सघन निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से जिले में प्रवेश कर रहे धान पर प्रशासन की नजर पड़ी और यह बड़ी कार्रवाई सामने आई।
district administration action on illegal paddy, प्रशासन का कहना है कि यह पहली बार है जब धान तस्करी में शामिल बिचौलियों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिससे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिए गए हैं।
