Paddy scam: हजारो क्विंटल से अधिक धान जब्त, 14 राइस मिलें सील

Share this

मुंगेली। Mungeli paddy scam, धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, सुचारु और भ्रष्टाचार मुक्त बनाए रखने के लिए मुंगेली जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में की गई जांच में जिले की कई राइस मिलों में कस्टम मिलिंग के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।

इन राइस मिलों में मिली गड़बड़ी, धान जब्त

Mungeli paddy scam, जांच के दौरान मुंगेली के उपलेटा राइस मिल, नवागांव घुठेरा रोड स्थित नेशनल दाल मिल, पंडरिया रोड स्थित वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, जैन राइस इंडस्ट्रीज एवं नवकार दाल उद्योग में कस्टम मिलिंग में भारी गड़बड़ी पाई गई।

इन मिलों से 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है।

rice mills sealed, कई मिलों में धान की भारी कमी उजागर

  • वहीं नवागढ़ रोड स्थित दीपक राइस इंडस्ट्रीज एवं दीपक मिलिंग इंडस्ट्रीज में 198 क्विंटल से अधिक धान की कमी पाई गई।
  • इसके अलावा लोरमी रोड स्थित एसएस फूड में 1761 क्विंटल से अधिक धान की कमी उजागर हुई है।

19 राइस मिलों पर कार्रवाई, 14 सील

rice mills sealed, जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 19 राइस मिलों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया है।

ICC Command Center से हो रही रियल टाइम निगरानी

ICCC Monitoring System, राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मिलर्स द्वारा समितियों से धान उठाव का कार्य किया जा रहा है।

इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए शासन द्वारा ICCC (Integrated Command and Control Center) का गठन किया गया है।

GPS से ट्रैक हो रहे धान परिवहन वाहन

GPS Tracked Paddy Transport, धान परिवहन में लगे सभी वाहनों को GPS सिस्टम से ट्रैक किया जा रहा है।

यदि कोई वाहन—

  • लंबे समय तक एक स्थान पर रुकता है,
  • निर्धारित मार्ग बदलता है,
  • या क्षमता से अधिक धान का परिवहन करता है,

तो उसकी जानकारी कमांड कंट्रोल पोर्टल पर स्वतः प्रदर्शित हो जाती है, जिसकी जांच जिला स्तर पर अधिकारी कर रहे हैं।

सीमाओं और चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी

Illegal Paddy Storage, अवैध धान भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले की सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

सभी आंतरिक चेक पोस्ट पर टीमों की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही रात्रिकालीन गश्त एवं संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

बिचौलियों पर भी प्रशासन की नजर

Illegal Paddy Storage, कोचियों एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान खपाने की शिकायतों पर रोक लगाने के लिए जिले में Integrated Command and Control Center स्थापित किया गया है।

इसके माध्यम से धान खरीदी, भंडारण और परिवहन की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है और अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Share this

You may have missed