paddy procurement scam: कलेक्टर के निर्देश पर धान केंद्र प्रभारी निलंबित

Share this

जगदलपुर। paddy procurement scam, बस्तर जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बस्तर कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर रेटावण्ड धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Cooperative department action, जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बस्तर तहसीलदार द्वारा रेटावण्ड धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन के तहत लगभग 50 बोरों की रैंडम जांच कर तौल करवाई गई। जांच में यह सामने आया कि 10 बोरों में निर्धारित मानक से कम वजन का धान पाया गया।

Cooperative department action, धान खरीदी में हेराफेरी की पुष्टि होने के बाद तहसीलदार ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर हरीश एस ने सहकारिता विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Cooperative department action, कलेक्टर के आदेश के बाद सहकारिता विभाग के उपायुक्त ने रेटावण्ड धान खरीदी केंद्र के प्रभारी समिति प्रबंधक गौतम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की आगे भी विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

Share this