Online Attendance Controversy: छत्तीसगढ़ में आधारबेस अटेंडेंस पर विवाद, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने बताया अव्यवहारिक

Share this

रायपुर। Online Attendance Controversy, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अब ऑनलाइन आधारबेस अटेंडेंस सिस्टम से दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि इस आदेश को लेकर प्रदेश के कर्मचारी संगठनों में असंतोष देखने को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सरकार के इस निर्णय को अव्यवहारिक और कर्मचारियों के लिए असुविधाजनक बताया है। फेडरेशन ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 13 बिंदुओं में होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को गिनाया है।

नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं बड़ी बाधा

Aadhaar Attendance Issues, फेडरेशन ने पत्र में कहा है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज भी मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, जिससे मोबाइल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं होगा। इसके अलावा सभी कर्मचारियों के पास इस एप को सुचारू रूप से चलाने योग्य स्मार्टफोन भी नहीं हैं।

मैदानी कर्मचारियों के लिए अटेंडेंस करना असंभव

Aadhaar Attendance Issues, पत्र में बताया गया है कि कई विभागों के मैदानी कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन फील्ड विजिट पर रहना पड़ता है। साथ ही बैठकों, प्रशिक्षण, आपातकालीन स्थितियों और मौखिक आदेशों के चलते कार्यालय में फिक्स समय पर उपस्थिति दर्ज कराना व्यवहारिक नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग में दो पाली की समस्या

Aadhaar Attendance Issues, फेडरेशन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में ओपीडी दो पालियों में चलती है, जिससे एक ही दिन में दो बार उपस्थिति और दो बार रवानगी दिखाना होगा, जो ऑनलाइन सिस्टम में संभव नहीं है। दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन की कठिनाइयों के कारण कर्मचारियों पर मानसिक दबाव भी बढ़ेगा।

साइबर अपराध और आर्थिक नुकसान की आशंका

Aadhaar Attendance Issues, ऑनलाइन आधारबेस अटेंडेंस को लेकर साइबर क्राइम की आशंका भी जताई गई है। चूंकि कर्मचारियों का आधार बैंक खातों से लिंक होता है, ऐसे में किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान की स्थिति में जिम्मेदारी किसकी होगी, यह स्पष्ट नहीं है।

अतिरिक्त कार्य और प्रोत्साहन का अभाव

Aadhaar Attendance Issues, फेडरेशन ने यह भी कहा कि शासन द्वारा कार्यालयीन समय के बाद और अवकाश के दिनों में भी ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए न तो समय का समायोजन किया गया है और न ही किसी प्रोत्साहन भत्ते की व्यवस्था की गई है।

नवा रायपुर आने-जाने में भी दिक्कत

Aadhaar Attendance Issues, नवा रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कार्यरत अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी पुराना रायपुर से आवागमन करते हैं। वाहन की उपलब्धता, खराबी और दूरी को देखते हुए समयबद्ध उपस्थिति तय करना अव्यवहारिक बताया गया है।

फेडरेशन की सरकार से अपील

Aadhaar Attendance Issues, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, जो प्रदेश के 130 मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है, ने सरकार से ऑनलाइन आधारबेस अटेंडेंस सिस्टम के क्रियान्वयन पर पुनर्विचार करने की विनम्र अपील की है।

 

Share this